इस टेस्ट के जरिये करीब 1.11 करोड़ रुपये तक का स्कॉलरशिप देने के साथ ही 2 लाख रुपये तक के अतिरिक्त पुरस्कार दिये जायेंगे. प्रथम पुरस्कार के रूप में बाइक, द्वितीय पुरस्कार के रूप में लैपटॉप, तृतीय पुरस्कार टैबलेट व स्मार्ट फोन के साथ ही 11 अन्य आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे. 5 अन्य टॉपर्स को सांत्वना पुरस्कार दिया जयेगा. स्कॉलरशिप की राशि परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर दी जायेगी.
आइइएस ग्रुप द्वारा बनायी गयी मेरिट के आधार पर 1.11 करोड़ रुपये का स्कॉलरशिप उन्हीं छात्रों को दी जायेगी जो आइइएस ग्रुप से इंजीनियरिंग या फिर पोलिटेक्निक पाठय़क्रम में प्रवेश लेते हैं. जबकि 2 लाख रुपये के पुरस्कार स्कॉलरशिप टेस्ट में शामिल परिक्षार्थियों में बांटे जायेंगे. टेस्ट के रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2015 है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आइइएस ग्रुप इंस्टीटय़ूशंस की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट आइइएसबीपीएल डॉट एसी डॉट इन पर जाकर भी किया जा सकता है.