10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरी चोरी करने आये 3 को बंधक बना पीटा

जमशेदपुर. बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्ठा में गुरुवार दोपहर बकरी चोरी करते तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और बंधक बनाकर जमकर पिटाई की. जिस कार से बकरी ले जायी जा रही थी, उस कार में भी तोडफोड़ की. पुलिस ने तीनों को लोगों के चंगुल से मुक्त कराया. क्षतिग्रस्त कार […]

जमशेदपुर. बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्ठा में गुरुवार दोपहर बकरी चोरी करते तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और बंधक बनाकर जमकर पिटाई की. जिस कार से बकरी ले जायी जा रही थी, उस कार में भी तोडफोड़ की. पुलिस ने तीनों को लोगों के चंगुल से मुक्त कराया. क्षतिग्रस्त कार तथा सात बकरियों को पुलिस थाने ले गयी. पुलिस की गिरफ्त में आया दीना जायसवाल (खिदिरपुर), शमीम (मटिया बुरोज) तथा ध्रुवनाथ प्रसाद (बड़ा बाजार) कोलकाता का रहने वाला है.

पुलिस ने तीनों के पास से बिस्कुट के पैकेट व पाउरोटी बरामद की है, जिसका लालच देकर तीनों बकरी चुराते थे. पुलिस के मुताबिक एक बकरी की कीमत 10 हजार रुपये है. फयाज गददी के बयान पर थाने में बकरी चोरी का मामला दर्ज किया गया.

बिस्कुट खिलाकर चुराते थे बकरी : गिरफ्तार तीनों ने बताया कि बुधवार को उन लोगों ने 12 सौ रुपये में कोलकाता से जमशेदपुर के लिए कार बुक करायी थी. पहली बकरी रामदास भट्ठा स्थित इमामबाड़े के पास दिखी. गाड़ा में पीछे बैठे शमीम और दीना ने बिस्कुट सड़क पर फेंक दिया. बकरी जैसे बिस्कुट खाने आयी. दोनों ने उसे कार के अंदर पीछे डिग्गी में डाल दिया. इसके बाद वे लोग धतकीडीह मसजिद रोड गये, वहां से दो बकरियां चुरायीं. फिर हरिजन बस्ती में दो बकरियों की चोरी की. इसके बाद वापस रामदास भट्ठा में दो बकरियों की चोरी कर कार से भाग ही रहे थे, इस बीच वहां के लोगों ने कार पर पथराव करना शुरू कर दिया. चोरी करने के बाद बकरियों की आवाज कार से बाहर न निकले, इसके लिए आरोपियों ने सभी बकरियों के मुंह रस्सी से बांध दिये थे. शमीम ने बताया कि तीनों लोडिंग-अनलोडिंग का काम करते हैं. पिछले 10 दिनों से तीनों बेरोजगार थे. इस वजह से उन्होंने बकरी चोरी कर बेचने का प्लान बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें