21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भालुरूंगी मंे दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम संपन्न

फोटो फाईल संख्या 9सोनुवा1 में भालुरूंगी गांव में छऊ नृत्य प्रस्तृत करते कलाकारप्रतिनिधि, सोनुवाप्रखंड के भालुरूंगी गांव मंे गुरुवार को दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम संपन्न हो गया. छऊ नृत्य देखने के लिए आसपास के काफी ग्रामीण भालुरूंगी पहुंचे थे़ भालुरूंगी गांव में मंगला पूजा के मौके पर मंगलवार रात से छऊ नृत्य कार्यक्रम शुरू […]

फोटो फाईल संख्या 9सोनुवा1 में भालुरूंगी गांव में छऊ नृत्य प्रस्तृत करते कलाकारप्रतिनिधि, सोनुवाप्रखंड के भालुरूंगी गांव मंे गुरुवार को दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम संपन्न हो गया. छऊ नृत्य देखने के लिए आसपास के काफी ग्रामीण भालुरूंगी पहुंचे थे़ भालुरूंगी गांव में मंगला पूजा के मौके पर मंगलवार रात से छऊ नृत्य कार्यक्रम शुरू किया गया था़ मंगलवार को गणेश वंदना नृत्य के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में कलाकारों ने राम-लक्ष्मण, कंस वध, कृष्ण लीला आदि कई पौराणिक विषयों पर नृत्य प्रस्तृत कर लोगोंं का मन मोह लिया़ मौके पर कलाकारांे के साथ भालुरूंगी के मुखिया फूलचांद जामुदा ने भी नृत्य किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें