परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण: बिजली पर नहीं होना पड़ेगा निर्भरपांच हजार एमटी होगी क्षमता, चयनित की गयी जगहसंवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में सोलर एनर्जी से चलने वाला कोल्ड स्टोरेज बनेगा. इससे कोल्ड स्टोरेज को बिजली पर निर्भर होना नहीं पडे़गा. इसकी क्षमता पांच हजार एमटी की होगी. कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए जगह भी चयनित कर ली गयी. बाजार प्रांगण में ही मुख्य गेट के सामने बिहार स्टेज को-ऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन का जर्जर ऑफिस है, जो करीब 20 हजार स्क्वायर फीट में बना है. यह करीब 25 सालों से बंद व बेकार पड़ा है. इस बेकार पड़ी बिल्डिंग की गुणवत्ता की जांच करने के लिए एक्जीक्यूटिव से पत्राचार किया गया है. प्रक्रिया पूर्ण होते ही इसी बिल्डिंग में कोल्ड स्टोरेज का काम शुरू हो जायेगा. सोलर एनर्जी से ही चलेगी मंडीमंडी के कोल्ड स्टोरेज, प्रशासनिक भवन व व्यापारियों को दी गयी दुकानें समेत मंडी से जुड़े अन्य विद्युत उपकरण भी सौर ऊर्जा से संचालित होंगे. बिजली का कनेक्शन हटाया जायेगा. कोट————–कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सौर ऊर्जा से संचालित कोल्ड स्टोरेज बनने से समिति के साथ व्यापारियों को भी काफी राहत मिलेगी. बाजार समिति को बिजली का अतिरिक्त खर्च नहीं उठाना होगा. व्यापारियों को भी कम दाम में कोल्ड स्टोरेज उपलब्ध कराया जायेगा. -अशोक कुमार सिन्हा, सचिव, कृषि उत्पादन बाजार समिति
BREAKING NEWS
Advertisement
सोलर एनर्जी से चलने वाला कोल्ड स्टोरेज बनेगा
परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण: बिजली पर नहीं होना पड़ेगा निर्भरपांच हजार एमटी होगी क्षमता, चयनित की गयी जगहसंवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में सोलर एनर्जी से चलने वाला कोल्ड स्टोरेज बनेगा. इससे कोल्ड स्टोरेज को बिजली पर निर्भर होना नहीं पडे़गा. इसकी क्षमता पांच हजार एमटी की होगी. कोल्ड स्टोरेज बनाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement