14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनगणना सत्यापन की रोजाना होगी मॉनीटरिंग

जमशेदपुर: पहली जुलाई से खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने के लिए जिले में चल रहे सामाजिक आर्थिक, जातीय जनगणना 2011 के सत्यापन कार्य की रोजाना समीक्षा व निगरानी होगी. साथ ही सत्यापन रिपोर्ट की रोजाना डाटा इंट्री भी की जायेगी. यह निर्देश बुधवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जिला परिषद हॉल में आयोजित बैठक […]

जमशेदपुर: पहली जुलाई से खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने के लिए जिले में चल रहे सामाजिक आर्थिक, जातीय जनगणना 2011 के सत्यापन कार्य की रोजाना समीक्षा व निगरानी होगी. साथ ही सत्यापन रिपोर्ट की रोजाना डाटा इंट्री भी की जायेगी. यह निर्देश बुधवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जिला परिषद हॉल में आयोजित बैठक में दिया.

खाद्य, आपूर्ति मंत्री सरयू राय द्वारा खाद्य सुरक्षा कानून को लेकर पहली अप्रैल को परिसदन में की गयी बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी अनिल कुमार राय, धालभूम एसडीओ प्रेम रंजन, घाटशिला एसडीओ, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और पणन पदाधिकारी तथा बीडीओ व निकायों के विशेष पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
संयुक्त सचिव ने की समीक्षा. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के संयुक्त सचिव राजकुमार चौधरी को कोल्हान के तीनों जिलों में सत्यापन कार्य की मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उन्होंने बुधवार को जमशेदपुर परिसदन में जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी व विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी अनिल कुमार राय के साथ बैठक कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की.
15 तक पूरा कर लेना है सत्यापन कार्य
उपायुक्त ने बताया कि सामाजिक आर्थिक, जातीय जनगणना 2011 के डाटा के आधार पर तैयार पारिवारिक सूची का सत्यापन 15 अप्रैल तक पूरा कर लेना है. सत्यापन के दौरान पिता का नाम, परिवार के सदस्यों का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, परिवार के किसी एक सदस्य का बैंक खाता नंबर तथा संबंधित परिवार जिस मतदान केंद्र से जुड़ा है, उस केंद्र का नंबर और आधार की प्रति लेनी है. सत्यापन का कार्य बीएलओ करेंगे. कार्य के रोजाना प्रगति की समीक्षा व निगरानी होगी, जिसके लिए संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/पणन पदाधिकारी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. एमओ रोजाना रिपोर्ट लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी व विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को देंगे. साथ ही दोनों एसडीओ को रोजाना अपने-अपने अनुमंडल में सत्यापन कार्य की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी बीडीओ को प्रिंट आउट दिया गया. साथ ही जनगणना की सूची प्रखंडवार भेज दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें