10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती से दुष्कर्म, शादी से किया इनकार

जमशेदपुर : पोटका के दूधकुंडी गांव में शादी का प्रलोभन देकर युवती से मुकुल धल ने दुष्कर्म किया. युवती सात माह से गर्भवती है. आशा के बयान पर पोटका थाना में मुकुल धल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. दर्ज मामले के मुताबिक आशा के साथ मुकुल […]

जमशेदपुर : पोटका के दूधकुंडी गांव में शादी का प्रलोभन देकर युवती से मुकुल धल ने दुष्कर्म किया. युवती सात माह से गर्भवती है. आशा के बयान पर पोटका थाना में मुकुल धल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. दर्ज मामले के मुताबिक आशा के साथ मुकुल का प्रेम संबंध था. 15 सितंबर को मुकुल ने उसके घर जाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया.
वह गर्भवती हो गयी. उसने मुकुल को शादी करने की बात कही, तो उसने इनकार कर दिया. युवती ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी. पिता ने पंचायत बुलायी. पंचायत के फैसला को उसने मनाने की बात कही. फैसला हुआ कि जबतक बच्चे का जन्म नहीं हो जाता आशा अपने पिता के घर पर रहेगी. मुकुल उसके घर जाकर देखभाल करेगा और खर्चा देगा. फैसला होने के बाद एक दिन भी मुकुल घर नहीं गया. आशा के पिता मुकुल के घर गये और शादी करने की बात कही, तो उसने धमकी देकर भगा दिया. बाद में सूचना पुलिस को दी.
महिला से दुष्कर्म का प्रयास, केस दर्ज
जमशेदपुर : पटमदा में हरि कीर्तन से लौट रही महिला से छेड़खानी और खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. शोर सुनकर पहुंचे महिला के चाचा की पिटाई की गयी. महिला लक्षीपुर गांव की रहने वाली है. महिला के बयान पर पटमदा थाना में विभूति महतो, नीलकमल महतो, श्वेत कमल महतो तथा बदन महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 6 अप्रैल की रात नौ बजे की है. महिला पति के साथ हरि कीर्तन सुनकर घर लौट रही थी. रास्ते में लक्ष्य सिंह के घर के पास उक्त सभी ने घेर लिया. छेड़खानी करने लगे और खींच कर खेत की तरफ ले गये. पुलिस आरोपियों की तलाश में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें