जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों एवं सीओ प्रभात भूषण के बीच विवाद हो गया. मुखिया सिनी सोरेन, उपमुखिया जया लहरी एवं पंचायत समिति सदस्य स्वराज मंडल सीओ से उत्तरी करनडीह पंचायत के माधवी रोड में मोबाइल टावर लगाने संबंधी आदेश के बारे में जानकारी लेने आये थे.
वे जानना चाहते थे कि किसके एनओसी से वहां मोबाइल टावर लगाया जा रहा है. आरोप है कि सीओ ने इनके साथ अभद्रता की और शिकायत पत्र को देखने की बजाय कक्ष से बाहर निकल जाने को कहा.
इसके बाद उक्त पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड परिसर में ही चल रही जन सुनवाई में इस मामले को उठाया. इस पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी व प्रखंड प्रमुख बुलुरानी सिंह ने मामले की जानकारी लेने के लिए सीओ को प्रखंड प्रमुख के कार्यालय में बुलाया. उन्होंने सीओ को फटकार लगायी. काफी वाद-विवाद के बाद सीओ ने अपनी गलती मानते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से खेद जताया.