चक्रधरपुर होकर चलेगी साप्ताहिक ट्रेनसंवाददाता, चक्रधरपुरकामाख्या-पुणे के बीच एक साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. 13 फेरों के लिये चलने वाली ट्रेन की सुविधा चक्रधरपुर स्टेशन के यात्रियों को भी मिलेगी. यह ट्रेन छह अप्रैल से कामाख्या से चलेगी. कामख्या-पुणे के बीच चलने वाली ट्रेनों में अप्रत्याशित भीड़ है, इसे कम करने के लिये इन स्टेशनों के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. यह ट्रेन कामाख्या से पुणे (02512) प्रत्येक सोमवार को और पुणे से कामाख्या (02511) प्रत्येक गुरुवार को रवाना होगी. समर स्पेशल होने के कारण यात्रियों की सुविधा के लिये तारीख की घोषणा कर दी गयी. ट्रेन कामाख्या से अप्रैल में 6, 13, 20 व 27 को, मई में 4, 11, 18 व 25 को व जून में 18, 15, 22 व 29 तारीख को चलेगी. जबकि पुणे से अप्रैल में 9, 16, 23 व 30 को, मई में 7, 14, 21 व 28 को व जून में 4, 11, 18 व 25 और जुलाई में 2 तारीख को चलेगी. ट्रेन में दो एसएलआरडी, तीन सामान्य, सात स्लीपर और एक एसी-थ्री व एक एसी-टू को मिलाकर 14 कोच रहेंगे. प्रत्येक सोमवार को कामाख्या से खुलने वाली यह ट्रेन दूसरे दिन मंगलवार को चक्रधरपुर रात नौ बजे पहुंचेगी.
Advertisement
कामाख्या-पुणे के बीच समर स्पेशल आज से
चक्रधरपुर होकर चलेगी साप्ताहिक ट्रेनसंवाददाता, चक्रधरपुरकामाख्या-पुणे के बीच एक साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. 13 फेरों के लिये चलने वाली ट्रेन की सुविधा चक्रधरपुर स्टेशन के यात्रियों को भी मिलेगी. यह ट्रेन छह अप्रैल से कामाख्या से चलेगी. कामख्या-पुणे के बीच चलने वाली ट्रेनों में अप्रत्याशित भीड़ है, इसे कम करने के लिये इन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement