जमशेदपुर: अखिल भारतीय प्रजापति (कुम्हार) महासंघ का 36वां विराट सम्मेलन रविवार को सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में होगा. सम्मेलन में मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव और विशिष्ट अतिथि विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबृक्ष कुमार प्रजापति, राष्ट्रीय महामंत्री गोवर्धन भाई चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति होंगे. वहीं सम्मेलन का उदघाटन स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी करेंगे.
शनिवार को टाउन हॉल में जानकारी देते हुए महासंघ के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद, हरिशंकर पंडित और अधिवक्ता दिनेश कुमार ने बताया कि सम्मेलन में कई गंभीर मुद्दों पर फैसला किया जायेगा. सम्मेलन को लेकर शनिवार से महासंघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सिदगोड़ा स्थित टाउन हाल में शुरू हुई. अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरबीके प्रजापति ने की. इस दौरान निर्णय लिया गया कि बिहार और यूपी में होने वाले चुनाव में महासंघ अपना उम्मीदवार उतारेगा. कार्यकारिणी की बैठक में कुम्हारों की स्थिति में सुधार, संगठन के विस्तार और राजनीति में अहम भूमिका संबंधी मामलों पर सहमति बनने के बाद प्रस्ताव पारित किया गया.
माटी कला बोर्ड से मिलेगा कला को बढ़ावा : बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरबीके प्रजापति ने कहा कि राज्य में माटी कला बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए. इससे कुम्हार और उनकी कला को बढ़ावा मिलेगा. कई राज्यों में बोर्ड बेहतर काम कर रहा है. बोर्ड बनने पर स्किल इंडिया के साथ-साथ मेक इन इंडिया का नारा बुलंद होगा. महासंघ के सोशल जस्टिस कमेटी के अध्यक्ष डॉ पीएन राम ने कहा कि बिहार की तरह झारखंड में अति पिछड़ा आयोग का गठन किया जाये, झारखंड में अति पिछड़ा जाति का लाभ कुम्हारों को नहीं मिल रहा है. वहीं, प्रदेशाध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति ने कहा कि कुम्हारों की अति पिछड़ा के संवर्ग 41 प्रतिशत आबादी है. वे हर चुनाव में मुख्य भूमिका निभाते हैं, इसके बाद भी उन्हें राजनीतिक भागीदारी के नाम पर धोखा मिलता है. इस दौरान महिला मोरचा की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला प्रजापति ने भी संबोधित किया. बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री गोवर्धन भाई के चौहान, कार्यसमिति के सदस्य नरेंद्र प्रसाद, सहयोगी बंधु के अध्यक्ष कुमार निरंजन सिंह, गंगाधर प्रजापति समेत 22 राज्यों के 132 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.