जमशेदपुर. लोको में जमशेदपुर ब्लूज की ओर से आयोजित अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब प्रीतम क्रिकेट क्लब पटेल नगर ने जीत लिया है. फाइनल में प्रीतम क्रिकेट क्लब ने एग्रिको क्रिकेट क्लब को मात दी. एग्रिको क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में दस विकेट खोकर 151 रन का स्कोर खड़ा किया. रवि ने 40 व ललित ने 28 रन बनाये. प्रीतम क्रिकेट क्लब के गौतम ने तीन व संजीव ने दो विकेट लिये. जवाब में प्रीतम क्रिकेट क्लब की टीम 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. मिथिलेश ने 58 और वर्गिस ने 35 रनों की पारी खेली. एग्रिको की ओर से ललित ने दे व रौनक ने एक विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच मिथिलेश बने. वहीं एग्रिको के ललित को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. विश्वम घोष ने जीता खिताबजमशेदपुर. बेल्डीह गोल्फ कोर्स में आयोजित टाटा स्टील बेल्डीह जूनियर गोल्फ प्रतियोगिता का खिताब विश्वम घोष ने जीत लिया. विश्वम घोष का फाइनल स्कोर 18 ओवर पार 162 रहा. मनीष रजक दूसरे और गुरुशरण सिंह और तनिष्क संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रहे. ग्रुप सी में कौशल बगरोदिया पहले, सौविक नायक दूसरे और विरेन कुमार तीसरे स्थान पर रहे. ग्रुप डी में गर्व लक्ष्मी 180 का कार्ड खेलकर पहला स्थान पाया. सुवीर कपूर दूसरे और एम चंदर तीसरे स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में माशर्नील प्रसाद विजते व विद्युल मैथनानी दूसरे और इशिका भौमिक तीसरे स्थान पर रही.
Advertisement
प्रीतम क्रिकेट क्लब बना चैंपियन
जमशेदपुर. लोको में जमशेदपुर ब्लूज की ओर से आयोजित अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब प्रीतम क्रिकेट क्लब पटेल नगर ने जीत लिया है. फाइनल में प्रीतम क्रिकेट क्लब ने एग्रिको क्रिकेट क्लब को मात दी. एग्रिको क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में दस विकेट खोकर 151 रन का स्कोर खड़ा किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement