Advertisement
सूर्यदेव कर्क रेखा पर, पारा 410 पार पहुंचा
पिछले चार दिनों में तापमान छह डिग्री सेल्सियस बढ़ा जमशेदपुर : मार्च खत्म होते ही तापमान चढ़ने लगा है. पिछले चार दिनों के दौरान तापमान में 6 डिग्री सेल्सि. की वृद्धि हुई है. शुक्रवार को पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इस कारण चिलचिलाती धूप के साथ गर्म हवाएं भी चलीं. चार दिन पूर्व […]
पिछले चार दिनों में तापमान छह डिग्री सेल्सियस बढ़ा
जमशेदपुर : मार्च खत्म होते ही तापमान चढ़ने लगा है. पिछले चार दिनों के दौरान तापमान में 6 डिग्री सेल्सि. की वृद्धि हुई है. शुक्रवार को पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इस कारण चिलचिलाती धूप के साथ गर्म हवाएं भी चलीं. चार दिन पूर्व 31 मार्च को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
विभाग के अनुसार सूर्यदेव कर्क रेखा पर पहुंच गये हैं और किरणों लंबवत पड़ रही हैं. चूंकि, कर्क रेखा झारखंड के बीच, रांची से होकर गुजरती है. वहीं दूसरी ओर पश्चिम दिशा की ओर से आने वाली हवाएं राज्य में सीधे प्रवेश कर रही हैं. इस कारण यहां तापमान में अचानक वृद्धि हुई. अगले दो दिन तक यही स्थिति बनी रहेगी. इससे तापमान में और वृद्धि होगी. पारा 43.0 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है.
‘‘ सूर्य के कर्क रेखा पर आ जाने और पश्चिमी हवाओं के राज्य में सीधे प्रवेश से तापमान में वृद्धि हुई है. अगले 48 घंटे बाद हवा के निम्न दबाव से चक्रवात की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है. इससे बारिश व गरमी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.
-आरके महतो, पूर्वानुमान पदाधिकारी, मौसम विभाग
लू लगने से सड़क पर गिरी महिला, भरती
जमशेदपुर. लू की चपेट में आने से अज्ञात महिला सड़क के किनारे गिर गयी. जरमा के सदस्यों ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. यहां उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. बेहोशी के कारण वह कुछ भी बताने में असमर्थ है. डॉक्टर लू लगने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement