जमशेदपुर: साकची, टीना शेड सब्जी मार्केट में शनिवार शाम 6 बजे गोलमुरी जीएस-4 निवासी सच्चिदानंद पांडेय की पत्नी आरती के गले से अज्ञात ने सोने का चेन छीन लिया. हालांकि वह चेन का आधा हिस्सा ही छीन पाया और मौके से भागने लगा.
दंपती द्वारा शोर मचाने पर 40 से अधिक सब्जी विक्रेता और लोगों ने मिल कर उसे दौड़ाया लेकिन शीतला मंदिर की ओर से होते हुए मोहम्मडन लेन की ओर भागने में सफल रहा. दंपति ने घटना की शिकायत साकची थाना में की है. बकौल सच्चिदानंद चेन करीब 18 ग्राम का था जिसकी बाजार में कीमत 50 हजार रुपये से अधिक है.