जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज प्रशासन ने शनिवार की शाम बीएड प्रवेश परीक्षा-2013 के परिणामों की घोषणा कर दी. सभी 200 सीटों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. सूची में चयनित अभ्यर्थियों के रौल नंबर व नाम क्रमश: प्रकाशित किये गये हैं.
क्रमांक के आधार पर ही विभिन्न तिथियों को उन्हें काउंसेलिंग/इंटरव्यू और दाखिले के लिए बुलाया गया है.
प्रभारी प्राचार्या डॉ सुमिता मुखर्जी ने बताया कि कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर रोस्टर के अनुसार विषयवार मेधा सूची प्रकाशित की गयी है. अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग बाद दो दिन के अंदर नामांकन करा लेने का निर्देश दियागया है.