जमशेदपुर: लोकसभा युवा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश साहु ने अपने साथियों के साथ एमजीएम अस्पताल में मरीजों को गुमराह करनेवाले एक फिजियोथेरेपिस्ट को पकड़ा. घटना शुक्रवार की है. उसका नाम एम राजा है.
वह अस्पताल के ओपीडी नंबर 12 (आर्थो विभाग) में मरीजों को गुमराह कर रहा था. श्री साहू अपने साथियों के साथ अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने गये थे.
इसी दौरान उन्हें एम राजा के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने एम राजा को पकड़ कर अस्पताल अधीक्षक को सौंप दिया. वह राजेंद्र नगर में फिजियोथेरेपी सेंटर चलाता है. उसने कहा कि वह अब यहां नहीं आयेगा.