जमशेदपुर: आपने टीवी पर अली बाबा चालीस चोर को देखा होगा, लेकिन इसका जीवंत रूप गुरुवार की शाम एक्सएलआरआइ के टाटा ऑडिटोरियम में देखने को मिला. दरअसल स्कूल के प्राइमरी और मिडिल सेक्शन के बच्चों द्वारा अली बाबा चालीस चोर का मंचन किया गया था. इस दौरान बच्चों ने मंचन के जरिये कई संदेश दिये.
बच्चों ने बताया कि किस तरह से एक साधारण परिवार का अली बाबा चालीस चोरों के खजाने तक पहुंचता है लेकिन उसी का भाई लालच में आने से खुद गुफा में फंस जाता है. नाटक के जरिये यह बताने का प्रयास किया गया कि लालच और ईष्र्या का खामियाजा इनसान को भुगतना पड़ता है.
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत विधायक बन्ना गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. उनके साथ केपीएस ट्रस्ट के प्रमुख एपीआर नायर, शरत चंद्रन, शांता वैद्यनाथन, के साथ-साथ केपीएस ग्रुप से जुड़े काफी संख्या में स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी. बच्चों के एक्ट को डिरेक्ट स्कूल की मिडिल सेक्शन की को-ऑर्डिनेटर द्वारा किया गया था.