डॉ. प्रसाद गुरुवार को सिविल सजर्न व टीएमएच की ओर से टीएमएच प्रेक्षागृह में बेटी बचाओ विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण को गर्भ में मारने का सिलसिला आज भी जारी है. इसके लिए समाज का एक व्यक्ति दोषी नहीं है बल्कि वे भी हैं जो भ्रूण की हत्या करने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देते हैं.
Advertisement
लोग शिक्षित हैं, पर जागरूक नहीं: डॉ महेश्वर प्रसाद
जमशेदपुर: आरसीएच पदाधिकारी डॉ. महेश्वर प्रसाद ने कहा कि बेटी की सुरक्षा की पहल करते हुए कार्यशाला के माध्यम से शहर के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोग एक मंच पर आये हैं. सभी का उद्देश्य एक है बेटी के जन्म को सुनिश्चित करना. लेकिन यह समस्या आज भी बनी है, क्योंकि लोग शिक्षित हैं जागरूक […]
जमशेदपुर: आरसीएच पदाधिकारी डॉ. महेश्वर प्रसाद ने कहा कि बेटी की सुरक्षा की पहल करते हुए कार्यशाला के माध्यम से शहर के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोग एक मंच पर आये हैं. सभी का उद्देश्य एक है बेटी के जन्म को सुनिश्चित करना. लेकिन यह समस्या आज भी बनी है, क्योंकि लोग शिक्षित हैं जागरूक नहीं.
वक्ताओं ने किया जागरूक. कार्यशाला में श्रमजीवी महिला समिति की सचिव पूरोबी पाल ने कहा कि कानून बनने के बाद भी सख्ती से लागू न होने की वजह से ही आज भी भ्रूण हत्या का सिलसिला जारी है. इस दौरान उन्होंने कुछ वर्षो के आंकड़ों के बारे में भी बताया. इसके बाद कार्यशाला में मौजूद अधिवक्ता रिंकी तिवारी ने कानून द्वारा बनाये गये पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में बताया.
अपनी जिम्मेदारी समङोंगे लोग
जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने बताया कि आज इस कार्यशाला में वे सारे लोग उपस्थित हैं जो इस विषय से जुड़े हैं, उम्मीद है कि वे अपनी जिम्मेदारी को जरूर समङोंगे. कार्यशाला का संचालन डॉ सबीर तिवारी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement