झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ ने स्थायी करण की मांग पर सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के घर के समक्ष एक दिवसीय धरना देने की घोषणा की थी. संघ के अध्यक्ष समित कुमार तिवारी ने एसडीओ को पत्र देकर धरना की सूचना दी थी.
जिला प्रशासन ने सीएम आवास के समक्ष धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार धरना-प्रदर्शन शुरू होने के पहले से ही बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात करने का आदेश दिया गया है. धरना-प्रदर्शन में कोल्हान के पारा शिक्षकों के शामिल होने की उम्मीद है.