– सिद्धू-कान्हू स्कूल से इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी है छात्रा ने – अस्पताल में पिता का नंबर मांगने पर युवक का नंबर दिया छात्रा ने – युवक ने छात्रा को पहचानने से इनकार करते हुए मोबाइल बंद कर दियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमाता-पिता की डांट से नाराज होकर दसवीं की छात्रा ने मानगो पुल से नदी में छलांग लगा दी. घटना रविवार सुबह सवा आठ बजे की है. घटना के बाद नदी में मौजूद मछुआरों ने छात्रा को पानी से बाहर निकाल कर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. सूचना पाकर छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंच गये. यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल लाया गया. छात्रा के घुटने में चोट लगी है. बताया जाता है कि घटना के बाद मानगो पुल पर भीड़ जुट गयी थी. छात्रा के छलांग लगाते देख राहगीरों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन छात्रा ने छलांग लगा दी. छात्रा एनएच-33 हिलव्यू कॉलोनी की रहने वाली है. उसने सिद्धू-कान्हू स्कूल से कक्षा दसवीं की परीक्षा दी है. रविवार सुबह छात्रा किताब लाने की बात कहकर अपने घर से निकली थी. छात्रा के पिता ने बताया कि किसी बात को लेकर उन्होंने बेटी को डांट दिया था. सुबह नौ बजे के लगभग एक युवक घर पहुंचा और उसने घटना की जानकारी दी. युवक ने पहचानने से इनकार कियाघायल छात्रा को कन्हैया ओझा और गोपाल प्रसाद टेंपो से एमजीएम अस्पताल ले गया. अस्पताल में छात्रा से उसके पिता का मोबाइल नंबर मांगा गया, लेकिन छात्रा ने एक युवक का नंबर दिया. कन्हैया ओझा ने युवक को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी. युवक ने छात्रा को पहचानने से इनकार करते हुए मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. इसके बाद कन्हैया ओझा ने एक युवक को छात्रा के घर भेजवाया.
Advertisement
मानगो पुल से कूदी छात्रा, मछुआरों ने बचाया (मनमोहन 2)
– सिद्धू-कान्हू स्कूल से इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी है छात्रा ने – अस्पताल में पिता का नंबर मांगने पर युवक का नंबर दिया छात्रा ने – युवक ने छात्रा को पहचानने से इनकार करते हुए मोबाइल बंद कर दियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमाता-पिता की डांट से नाराज होकर दसवीं की छात्रा ने मानगो पुल से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement