17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीमेंस में फॉर्म के लिए हंगामा

लंच के बाद डेढ़ घंटे तक बंद रहा काउंटर जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज में शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन को लेकर छात्रओं ने हंगामा किया. छात्रओं का कहना था कि सुबह से लंबी लाइन लगी थी. इसके बावजूद कॉलेज परिसर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का काउंटर लंच ब्रेक के बाद भी काफी देर तक […]

लंच के बाद डेढ़ घंटे तक बंद रहा काउंटर
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज में शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन को लेकर छात्रओं ने हंगामा किया. छात्रओं का कहना था कि सुबह से लंबी लाइन लगी थी. इसके बावजूद कॉलेज परिसर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का काउंटर लंच ब्रेक के बाद भी काफी देर तक नहीं खुला. इसके बाद लाइन में खड़ी छात्रओं ने हंगामा शुरू कर दिया.
उन्होंने काउंटर पर बाहर से जोर-जोर से दस्तक देना शुरू किया. इसके बाद काउंटर खोला गया. इसके बाद चालान बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई. कुछ छात्रओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज के ब्रांच में जिन छात्रओं का खाता है, उनका काम जल्दी कर दिया जा रहा था, जबकि अन्य छात्रओं को खड़ा कर रखा गया था. ज्यादा देर तक खड़े रहने के कारण एक-दो छात्रओं की तबीयत भी खराब हुई.
कॉलेज में इन दिनों रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. पहले वेरिफिकेशन के लिए लंबी कतार लग रही है. इसके बाद फिर चालान के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है. छात्रओं का आरोप है कि कॉलेज की प्राचार्या से शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं होती है.
सीनियर व जूनियर के लिए एक ही काउंटर. छात्रओं के अनुसार सेकेंड सेमेस्टर और सिक्स सेमेस्टर का फॉर्म लेने से लेकर, वेरिफिकेशन, चालान के लिए एक ही काउंटर है. इसके कारण लंबी कतार लग रही है, वहीं काफी देर तक छात्रओं को खड़ा रहना पड़ रहा है. कॉलेज में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 23 मार्च है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें