जमशेदपुर: राखी में शहरवासियों को मिलावटी मिठाई न मिले, इसके लिए खाद्य विभाग छापामारी कर रहा है. विभाग ने गत तीन दिनों में जुगसलाई, स्टेशन रोड, परसुडीह स्थित पांच मिठाई दुकानों में छापामारी कर मिठाई के सैंपल जब्त किये. इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि जब्त सैंपल जांच के लिए नामकुम, रांची भेजे जा रहे हैं. जांच रिपोर्ट में मिलावट मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. छापामारी में एसीएमओ डॉ काला चंद्र सिंह मुंडा, फूड इंस्पेक्टर, सहायक पवन कुमार, नरेश प्रसाद शामिल थे.
बिक रहा मिलावटी खाद्य पदार्थ
फूड इंस्पेक्टर ने स्वीकारा कि शहर में धड़ल्ले से मिलावटी खाद्य पदार्थ बिक रहे हैं. छापामारी कर दुकानों से सैंपल लिया जाता है. चूंकि, यहां मिलावट की जांच का संसाधन मौजूद नहीं है, इसलिए कार्रवाई में थोड़ा विलंब लग सकता है.
लाइसेंस की भी होती है जांच
छापामारी के दौरान लाइसेंस की भी जांच की जाती है, ताकि पता लग सके कि बगैर प्रशासनिक अनुमति के कितने लोग खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं. मानकों का सही से पालन हो रहा है या नहीं.