जांच में दोनों स्थानों पर मॉल बनाने की बात सामने आयी है. भूमि का स्वरूप परिवर्तन होने के कारण दोनों प्रोपराइटर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. कोल्हान आयुक्त सह कमेटी के अध्यक्ष अरुण ने बताया कि 10 मार्च की बैठक में इसकी जांच का निर्णय लिया गया था. इस मामले में सरकार के आदेश का उल्लंघन हुआ है.
Advertisement
टाटा सबलीज: दो प्रोपराइटर को भेजा गया नोटिस, पार्किग की जगह बना मॉल
जमशेदपुर: 59 सबलीज की भूमि के स्वरूप के परिवर्तन के लिए गठित एडीसी सुनील कुमार की अध्यक्षता वाली कमेटी ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट के अनुसार बिष्टुपुर चेंबर भवन के सामने टीके इंडिया रियल इस्टेट प्रा. लि. को मल्टी लेवल पार्किग एवं कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के लिए सब लीज पर जमीन दी गयी थी. […]
जमशेदपुर: 59 सबलीज की भूमि के स्वरूप के परिवर्तन के लिए गठित एडीसी सुनील कुमार की अध्यक्षता वाली कमेटी ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट के अनुसार बिष्टुपुर चेंबर भवन के सामने टीके इंडिया रियल इस्टेट प्रा. लि. को मल्टी लेवल पार्किग एवं कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के लिए सब लीज पर जमीन दी गयी थी.
इसी तरह साकची बसंत सिनेमा हॉल के नजदीक स्थित सुपर सेंटर जमशेदपुर को मल्टी लेवल पार्किग, रिटेल एंड होटल के लिए जमीन दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement