संवाददाता,जमशेदपुर सिदगोडा बागुननगर ए ब्लॉक निवासी रवि दास की यामहा बाइक (बीआर16एल-1164) उसके घर के पास से चोरी कर ली गयी. घटना 10 मार्च की है. इस संबंध में स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है.———————–गोलमुरी से बाइक चोरी जमशेदपुर. गोलमुरी के जीएफ-2, फ्लैट-112 निवासी पुष्कर कुमार मिश्रा की हीरो होंडा बाइक की चोरी कर ली गयी. घटना 12 मार्च की रात करीब 9 बजे की है. पुष्कर शाम 7 बजे बाइक को अपने घर के पास खड़ा किया था. उसके बाद वह अपने दोस्त के साथ गोलमुरी बाजार गया. लौटा तो बाइक गायब थी. इस संबंध में गोलमुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है.—————————–बिष्टुपुर : कंपनी से माल चोरी में दो को जेल जमशेदपुर. टाटा कंपनी से सामानों की चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जेल जाने वालों में गौसनगर कपाली का आरिफ और जुगसलाई गौरी शंकर रोड का मो.छोटका शामिल है. दोनों को टाटा सुरक्षाकर्मी राजीव कुमार सिंह ने चोरी के सामन के साथ पकड़ा था. दोनों के पास से 20 किलोग्राम तांबा का तार बरामद किया गया जिसका मूल्य 8000 रुपये बताया जाता है. इस संबंध में टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मी राजीव कुमार सिंह ने बिष्टुपुर थाना में केस दर्ज कराया था. ——————————–
BREAKING NEWS
Advertisement
सिदगोड़ा से बाइक चोरी
संवाददाता,जमशेदपुर सिदगोडा बागुननगर ए ब्लॉक निवासी रवि दास की यामहा बाइक (बीआर16एल-1164) उसके घर के पास से चोरी कर ली गयी. घटना 10 मार्च की है. इस संबंध में स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है.———————–गोलमुरी से बाइक चोरी जमशेदपुर. गोलमुरी के जीएफ-2, फ्लैट-112 निवासी पुष्कर कुमार मिश्रा की हीरो होंडा बाइक की चोरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement