Advertisement
सीएम आवास के सामने नारेबाजी
भू-माफिया से त्रस्त लोग पहुंचे एग्रिको जमशेदपुर : भू-माफिया से त्रस्त कपाली निवासियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के एग्रिको स्थित आवास पर नारेबाजी करते हुए पास की सड़क जाम कर दिया. उन्होंने अपनी जमीन की घेराबंदी पर रोक लगाने की गुहार लगायी. सभी हाथों में तख्तियां लेकर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे थे. सड़क जाम के […]
भू-माफिया से त्रस्त लोग पहुंचे एग्रिको
जमशेदपुर : भू-माफिया से त्रस्त कपाली निवासियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के एग्रिको स्थित आवास पर नारेबाजी करते हुए पास की सड़क जाम कर दिया. उन्होंने अपनी जमीन की घेराबंदी पर रोक लगाने की गुहार लगायी. सभी हाथों में तख्तियां लेकर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे थे.
सड़क जाम के कारण गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई. सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजू पहुंचे और लोगों से बातचीत की. बाद में सिटी एसपी चंदन झा, डीएसपी बिरेंद्र यादव, जेसिंता केरकेट्टा, जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर दीपक सहाय, अयोध्या सिंह समेत कई लोग पहुंचे. इस दौरान सीएम के सचिव मनिंद्र चौधरी को महिलाएं व पुरुषों ने रो-रोकर अपनी समस्या बतायी. मुख्यमंत्री के सचिव मनिंद्र चौधरी ने सरायकेला-खरसावां के डीसी से बातचीत की. डीसी के हस्तक्षेप के बाद मौके पर सीओ को भेजा गया. देर रात हुई बातचीत में कपाली के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद मामला शांत हो पाया.
चांडिल थानांतर्गत कपाली के डांगरडीह निवासी अनवर हुसैन ने बताया कि शहनाज अहद और स्वर्गीय कैसर हुसैन का परिवार दो बीघा जमीन (खाता नंबर 194, प्लॉट नंबर 1523, 1524 से) खरीद कर रह रहे हैं. बीते दो साल से जमीन बेचने वाले बिष्टुपुर कांट्रैक्टर्स एरिया निवासी नर्मदा प्रसाद, आजादनगर निवासी राहत खान, तालीब खान हमें परेशान कर रहे हैं. वे करीब 40 असामाजिक तत्व के साथ मेरे घर में घुस आये. वे लोग जबरन बाउंड्री का काम करवाने लगे.
घर की औरतें, बच्चियां भयभीत होकर घर में छुपी रही. ऐसी घटनाएं कई बार की गयी. लोग बता रहे थे कि उन्हें जान-माल का भी डर है. उन्हें अपने ही घर से बेदखल करने की कोशिश की जा रही है. लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन आरोपियों को बचाने में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement