10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दुकानों से नकली कॉस्मेटिक सामान जब्त (फोटो हैरी 17, 20)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर की पुलिस ने शुक्रवार को साकची और बिष्टुपुर की चार दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में कॉस्मेटिक सामान जब्त किया. वहीं चारों दुकानदार को हिरासत में लिया गया. इन्हें बाद में पी आर बांड पर छोड़ दिया गया. इन दुकानों में लोरियाल कंपनी के नकली प्रोडक्ट बेचे जा रहे थे. पुलिस […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर की पुलिस ने शुक्रवार को साकची और बिष्टुपुर की चार दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में कॉस्मेटिक सामान जब्त किया. वहीं चारों दुकानदार को हिरासत में लिया गया. इन्हें बाद में पी आर बांड पर छोड़ दिया गया. इन दुकानों में लोरियाल कंपनी के नकली प्रोडक्ट बेचे जा रहे थे. पुलिस ने काजल, लिप कैप, पाउडर, फेस वाइप्स समेत छह कार्टून सामान जब्त किया है. बताया जाता है कि लोरियाल कंपनी की पदाधिकारी बेंगलुरु निवासी नयन तारा ने कंपनी का नकली सामान बिक्री की शिकायत की थी. सिटी एसपी चंदन झा के नेतृत्व में हुई छापेमारी में सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी, प्रशिक्षु डीएसपी धीरज बांका और आशीष महली तथा पुलिस बल शामिल था. पुलिस ने बिष्टुपुर फल मार्केट में संजय सेल्स, रोज वैराइटी और उसके बगल वाली दुकान में छापेमारी की. इसके अलावा साकची प्लाजा स्थित सिटी कॉस्मेटिक दुकान में छापामारी की. यह दुकान निशांत तबरेज की है. ——-कोटनकली कॉस्मेटिक सामान बेचने की शिकायत मिली थी. चार दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया गया. इसकी जांच करायी जायेगी. अन्य कई जगहों पर नकली सामान बेचने की शिकायत मिली है. इसके आधार पर छापामारी जारी रहेगी. देसी शराब और जुआ अड्डों पर भी छापेमारी की जायेगी. – चंदन झा, सिटी एसपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें