17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें : एबी लाल

जमशेदपुर: स्वतंत्रता दिवस पर टाटा मोटर्स की ओर से टेल्को स्थित सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में समारोह आयोजित किया गया. इसमें प्लांट हेड एबी लाल ने झंडोत्ताेलन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 19 फरवरी 2013 को कंपनी के 20 लाखवें वाहन का बनना स्मरणीय रहा. सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए जिससे कि जीरो […]

जमशेदपुर: स्वतंत्रता दिवस पर टाटा मोटर्स की ओर से टेल्को स्थित सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में समारोह आयोजित किया गया. इसमें प्लांट हेड एबी लाल ने झंडोत्ताेलन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 19 फरवरी 2013 को कंपनी के 20 लाखवें वाहन का बनना स्मरणीय रहा. सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए जिससे कि जीरो एक्सीडेंट के लक्ष्य को हासिल किया जा सके.कंपनी द्वारा उपलब्ध करायी गयी बस से कर्मचारियों के आने-जाने के कारण दुर्घटना 74 से घटकर 4 हो गयी है. हमारा देश अभी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है.

यह मंदी 2008 से भी गंभीर है. गुणवत्ता के लिए टाटा मोटर्स ने वर्ल्ड क्लास क्वालिटी को अपनाया है. इसके पांच लेवल हैं तथा जमशेदपुर प्लांट पहले लेवल के करीब है. उन्होंने इनोवेशन फेस्ट, ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता, बायो गैस प्लांट, मिलेनियम पार्क, स्माइल ट्रेन के साथ गंठबंधन आदि की जानकारी दी.

समारोह में गुलमोहर हाई स्कूल, हिल टॉप स्कूल, शिक्षा निकेतन, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, विग इंगलिश स्कूल, विवेक विद्यालय समेत अन्य स्कूलों के बच्चों ने परेड प्रस्तुत किया. गणतंत्र दिवस के परेड के विजेताओं तथा कारखाना में विशेष प्रदर्शन के लिए कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया. समारोह में मानसी क्लब की अध्यक्ष भारती लाल, महाप्रबंधक कैप्टन पीजे सिंह, रंजीत धर, टेल्को यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह, संतोष सिंह, शमशेर खान आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें