23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू: टेबलेट काफुल स्टॉक, बच्चों की सिरप आज पहुंचेगी

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर :जमशेदपुर में स्वाइन फ्लू की दवा की कमी नहीं है. स्वाइन फ्लू पीडि़त बच्चों की दवा सिरप बुधवार को शहर पहंुचेगी. कोल्हान में स्वाइन फ्लू की दवा बेचने का लाइसेंस सिर्फ सिदगोड़ा स्थित शारदा मेडिसिन सेंटर के पास है. शारदा मेडिसिन के मालिक राज किशोर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन और […]

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर :जमशेदपुर में स्वाइन फ्लू की दवा की कमी नहीं है. स्वाइन फ्लू पीडि़त बच्चों की दवा सिरप बुधवार को शहर पहंुचेगी. कोल्हान में स्वाइन फ्लू की दवा बेचने का लाइसेंस सिर्फ सिदगोड़ा स्थित शारदा मेडिसिन सेंटर के पास है. शारदा मेडिसिन के मालिक राज किशोर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन और सिविल सर्जन कार्यालय के साथ वे लगातार टच में हैं. उन्होंने कहा कि कुछ बड़े अस्पताल और नर्सिंग होम अपने यहां स्वाइन फ्लू की दवा स्टॉक कर रहे हैं. वे हर दिन दवा मंगा रहे हैं और जरूरत के हिसाब से बांट रहे हैं. स्वाइन फ्लू की दवा लेने के लिए डॉक्टर की पुर्जी आवश्यक है. सिपला और हेट्रो नामक कंपनियां स्वाइन फ्लू की दवा अपूर्ति कर रही हैं. दस टेबलेट की कीमत 446-475 रुपये के करीब है. साफ-सफाई का ध्यान रखना जरूरी स्वाइन फ्लू संक्रमण से फैलता है. इसकी रोकथाम के लिए साफ-सफाई बेहद जरूरी है. बाहर से घर आते ही पहले हाथ-मुंह साबुन से धोएं. यदि लंबे सफर से आ रहे हैं, तो पहले स्नान करें. इसके बाद घर के लोगों से मिले या बेड-सोफा का इस्तेमाल करें. सर्दी-खांसी, बदन दर्द, गला में दर्द, सांस लेने में दिक्कत होना, बुखार आदि इसके लक्षण हैं. ऐसी स्थिति होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें. मरीज के मुंह के पास जाकर अधिक बात न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें