–मकान में सोये शब्बीर को बाहर से बंद कर घटना को दिया अंजाम (फ्लैग)-नासीर आलम गल्फ कंट्री में काम करता है-सुबह शब्बीर ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने बाहर से दरवाजा खोला चोरी गये सामान : दो सोने की चेन, दो सेट गले का हार, दो मोबाइल फोन तथा चांदी का जेवर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकपाली गौसनगर में नासीर आलम के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने नकद दो हजार रुपये समेत 2.50 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने घर में सो रहे शब्बीर के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. चोरी गये सामानों में दो तोले की दो सोने की चेन, दो सेट गले का हार, दो मोबाइल फोन तथा चांदी का जेवर शामिल है. सूचना पाकर पुलिस पहुंची ने छानबीन की. इस मामले में नासीर के भाई शब्बीर शेख के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक नासीर आलम गल्फ कंट्री में काम करता है. उसकी पत्नी आजादबस्ती रोड नंबर सात में किसी रिश्तेदार के घर पर गयी थी. घर में नासीर का भाई शब्बीर सोया हुआ था. बीती रात चोर घर में ताला तोड़कर घुसे तथा कमरों का ताला तोड़ कर गहने ले गये. सोमवार को सुबह जगने के बाद दरवाजा बाहर से बंद देख शब्बीर ने शोर मचाया. पड़ोसी आये और दरवाजा खोला, जिसके बाद चोरी की जानकारी हुई. ————स्कूल से कागजात की चोरीजमशेदुपर. नया उलीडीह स्थित आदिवासी जन कल्याण समिति द्वारा संचालित स्कूल से कागजात की चोरी कर ली गयी है. उलीडीह थाना में कैलाश बिरुआ के बयान पर बिरसा रोड निवासी अशोक बिरुआ के खिलाफ दस्तावेज चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कपाली : घर का ताला तोड़कर 2.50 लाख का जेवर चोरी
–मकान में सोये शब्बीर को बाहर से बंद कर घटना को दिया अंजाम (फ्लैग)-नासीर आलम गल्फ कंट्री में काम करता है-सुबह शब्बीर ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने बाहर से दरवाजा खोला चोरी गये सामान : दो सोने की चेन, दो सेट गले का हार, दो मोबाइल फोन तथा चांदी का जेवर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकपाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement