21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑप्शन आया, तो आरबीबी व राकेश्वर भी दावेदार

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के इस बार के चुनाव में को-ऑप्शन बड़ा फैक्टर होगा. वैसे हर बार को-ऑप्शन का मामला आता रहा है, लेकिन एसके बेंजामिन के बाद कोई भी को-ऑप्ट होकर गैर कर्मचारी अध्यक्ष या किसी भी पद पर आसीन नहीं हो पाया है. एसके बेंजामिन 2002 के चुनाव में को-ऑप्शन नहीं ला पाये […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के इस बार के चुनाव में को-ऑप्शन बड़ा फैक्टर होगा. वैसे हर बार को-ऑप्शन का मामला आता रहा है, लेकिन एसके बेंजामिन के बाद कोई भी को-ऑप्ट होकर गैर कर्मचारी अध्यक्ष या किसी भी पद पर आसीन नहीं हो पाया है. एसके बेंजामिन 2002 के चुनाव में को-ऑप्शन नहीं ला पाये थे, जिसके बाद आरबीबी सिंह अध्यक्ष बन गये थे.

इसके बाद से यूनियन चुनाव के इतिहास में 13 साल हो चुके हैं, लेकिन हर बार को-ऑप्शन गिरता रहा है और कर्मचारी ही अध्यक्ष बनते रहे हैं. फिलहाल, वर्तमान अध्यक्ष पीएन सिंह खुद रिटायर हो चुके हैं. पीएन सिंह के गुट के लोगों ने एक ही विकल्प रखा है कि अगर चुनाव में जीते तो पीएन सिंह का को-ऑप्शन करेंगे. लेकिन यह राह उतनी आसान नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, अगर को-ऑप्शन आता है और को-ऑप्शन करने पर सहमति बन जाती है तो ऐसी परिस्थितियों में यूनियन का एक खेमा चाहेगा कि किसी भी हाल में पूर्व अध्यक्ष आरबीबी सिंह का को-ऑप्शन कर लिया जाये क्योंकि उनके समर्थक कमेटी मेंबर आज भी मौजूद हैं. ऐसे में आरबीबी सिंह की भी दावेदारी को-ऑप्शन पर होगी.

वहीं, पीएन सिंह और रघुनाथ पांडेय से समान दूरी बनाने वाला एक खेमा चाहता है कि कई यूनियन में बखूबी अध्यक्ष पद का काम कर रहे राकेश्वर पांडेय को भी एक खेमा को-ऑप्शन करना चाहेगा और यूनियन का अध्यक्ष बनाने की दावेदारी करेगा.
कमेटी मेंबर चाहेंगे तो को-ऑप्शन के लिए तैयार : आरबीबी
पूर्व अध्यक्ष आरबीबी सिंह ने कहा है कि कमेटी मेंबर अगर चाहेंगे तो को-ऑप्शन के लिए तैयार हैं. अगर को-ऑप्शन आता है तो मैं भी अपनी दावेदारी पेश करूंगा. उन्होंने बताया कि यूनियन के पैसे का दुरुपयोग सिर्फ चुनाव कराने में किया जाना अफसोस की बात है. उन्होंने बताया कि चुनाव की बेहतर नियमावली बनायेंगे और जो समझौता लागू नहीं हो पाया है, उसको लागू करायेंगे.
कमेटी मेंबर चाहेंगे तो तैयार हूं : राकेश्वर पांडेय
अगर कंपनी के मजदूर भाई और कमेटी मेंबर चाहेंगे तो क्यों नहीं मैं कोई पद लूंगा. अगर सारे लोग चाहेंगे और हमको को-ऑप्ट करेंगे तो निश्चित तौर पर हम को-ऑप्शन में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. इतने कर्मचारियों का नेतृत्व करना हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें