13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुथुट फाइनांस में पुलिस का बोकारो में छापामारी असंपादित

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो गोलचक्कर के समीप मुथूट फाइनांस कार्यालय में दिनदहाड़े सवा दो करोड़ रुपये मूल्य का 9 किलो सोना समेत नकद 4.40 लाख रुपये लूट के मामले में जिला पुलिस की टीम बोकारो में अपराधियों की तलाश में छापामारी कर रही है. पुलिस बोकारो व धनबाद में छुपे रहने के सूचना के बाद यह […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो गोलचक्कर के समीप मुथूट फाइनांस कार्यालय में दिनदहाड़े सवा दो करोड़ रुपये मूल्य का 9 किलो सोना समेत नकद 4.40 लाख रुपये लूट के मामले में जिला पुलिस की टीम बोकारो में अपराधियों की तलाश में छापामारी कर रही है. पुलिस बोकारो व धनबाद में छुपे रहने के सूचना के बाद यह कार्रवाई कर रही है. कुछ लूट का सामान बरामद होने की सूचना है, लेकिन पुलिस ने इससे साफ इंकार किया है. मालूम हो कि 23 फरवरी को हथियार से लैश होकर छह की संख्या में अपराधी मुथूट फाइनांस में गये और सुरक्षागार्ड, मैनेजर समेत तमाम कर्मचारियों को बंधक बनाकर सोना समेत नकद रुपये लूटकर फरार हो गये थे. ——-चंदन झा ने वर्ष 13 में ट्रेनिंग कर चुके हैंजमशेदपुर : जमशेदपुर के नये सिटी एसपी चंदन झा के लिए शहर अछूता नहीं है. चंदन झा वर्ष 2013 में ट्रेनिंग करने के लिए शहर आये थे. उस वक्त एसएसपी के रुप में अखिलेश झा कार्यरत थे. आपीएस चंदन झा ने ट्रेनिंग के दौरान शहर के कुछ प्रसिद्ध कांडों की छानबीन भी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें