अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किसान भवन में सेमिनार फोटो8 नोवा 4 – उपस्थित महिलाएं.प्रतिनिधि, नोवामुंडीजीवन में आगे बढ़ने के लिए महिलाओं में दृढ़ इच्छा शक्ति व पक्के इरादे के साथ-साथ मेहनत के बल पर संघर्ष करने का जज्बा होना जरूरी है. तभी महिला अबला से सबला बन सकेगी. यह बात बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ अमरेन डांग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किसान भवन में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति हरेक क्षेत्र में लोहा मनवा रही है. हर प्रतिकूल मार्ग को संघर्ष की बदौलत अनुकूल बनाने में सक्षम है. हौंसलों के साथ उड़ान भरने की जरूरत है. महिलाएं अपने अंदर निहित शक्तियों को पहचाने और आगे बढ़ें. पुरुषों के साथ हरेक क्षेत्र में महिलाएं कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं. इसके लिए ईमानदार पहल, कर्मठता के साथ-साथ मंजिल पाने के लिए हवा के झोंको की तरह आगे बढ़ने का संकल्प लें. मंजिल का मार्ग स्वत: प्रशस्त हो सकेगा. उन्होंने महिलाओं को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.बेहतर कार्य के लिए महिलाएं हुई सम्मानितबीडीओ अमरेन डांग ने अपने बलबूते आगे बढ़ने पर जागृति महिला समिति करमपदा, आशा महिला समिति गुवासाई, फूड फेस्टिवल में सेवा महिला समिति गुवा, जागृति महिला समिति, मां दुर्गा समिति की पदमा देवी, प्रेरणा किरीबुरू-लक्ष्मी दास, वंदना देवी, सुमित्रा गोप, पदमिनी प्रधान, ज्योति बलमुचु, यशमती बलमुचु को सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन महिला प्रसार पदाधिकारी जयंती निम्मी होरो ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
महिलाओं में दृढ़ इच्छा शक्ति जरूरी : डांग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किसान भवन में सेमिनार फोटो8 नोवा 4 – उपस्थित महिलाएं.प्रतिनिधि, नोवामुंडीजीवन में आगे बढ़ने के लिए महिलाओं में दृढ़ इच्छा शक्ति व पक्के इरादे के साथ-साथ मेहनत के बल पर संघर्ष करने का जज्बा होना जरूरी है. तभी महिला अबला से सबला बन सकेगी. यह बात बतौर मुख्य अतिथि के रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement