जमशेदपुर: जिले में स्थित सीमेंट कंपनियों के गोदाम व कार्यालय में मंगलवार को दूसरे दिन भी छापामारी जारी रही. सेल्स टैक्स विभाग के आयुक्त मस्तराम मीणा के निर्देश पर अंबुजा सीमेंट के बर्मामाइंस स्थित गोदाम, एसीसी सीमेंट के झींकपानी स्थित प्लांट व बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में एक साथ छापामारी की गयी. 20 अधिकारियों के दल ने छापामारी की. सुबह में अंबुजा सीमेंट के गोदाम में छापामारी हुई.
वहीं, एसीसी सीमेंट के दोनों ठिकानों पर देर रात तक छापामारी जारी रही. संयुक्त आयुक्त रंजन सिन्हा की देखरेख में हुई छापामारी के दौरान कई बुक ऑफ स्टॉक का मिलान किया गया.
कैश बुक और स्टॉक का निरीक्षण किया गया. इस संबंध में श्री सिन्हा ने बताया कि छापामारी अब भी चल रही है. दोनों स्थानों से जानकारियां हासिल की गयी हैं, लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी जा सकती है. बुधवार तक स्थिति साफ हो सकती है.