13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब लीज प्रकरण में टाटा स्टील ने मांगा समय

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसब लीज (भूमि आवंटी) मामले में नोटिस का जवाब देने के लिए टाटा स्टील द्वारा एक सप्ताह का समय मांगा गया है. प्रशासन ने मांग को अस्वीकृत करते हुए टाटा स्टील, सब लीजी को 10 मार्च तक लिखित जवाब देने का अंतिम मौका दिया गया है. 10 मार्च को ही कमेटी को रिपोर्ट […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसब लीज (भूमि आवंटी) मामले में नोटिस का जवाब देने के लिए टाटा स्टील द्वारा एक सप्ताह का समय मांगा गया है. प्रशासन ने मांग को अस्वीकृत करते हुए टाटा स्टील, सब लीजी को 10 मार्च तक लिखित जवाब देने का अंतिम मौका दिया गया है. 10 मार्च को ही कमेटी को रिपोर्ट सरकार को भेजनी है. कमेटी में लिए गये निर्णय के अनुसार उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने 3 मार्च को टाटा स्टील के माध्यम से सब लीजी( भूमि आवंटी) को नोटिस भेजा गया था. सभी को 7 मार्च तक टाटा स्टील के माध्यम से जवाब देने कहा था. शनिवार को टाटा स्टील के माध्यम से एक भी नोटिस का जवाब नहीं आया और टाटा स्टील ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय देने की मांग की है. जिला प्रशासन ने टाटा स्टील की मांग को अस्वीकृत करते हुए 10 मार्च तक लिखित जवाब देने का अंतिम मौका दिया है. 10 मार्च को जिला मुख्यालय सभागार में सब लीज की जांच के लिए गठित कमेटी की बैठक (सुनवाई) होगी. बैठक में सब लीज से संबंधित जानकारी प्राप्त की जायेगी और उसी दिन कमेटी को सरकार को रिपोर्ट भेजनी है. जिला प्रशासन द्वारा 59 सब लीजी( भूमि आवंटी) को सीधे दूसरा नोटिस भी भेजा गया था. 59 में से कुछ लोगों ने एडीसी ऑफिस मंे जवाब जमा किया है और मिले सब लीज को नहीं बेचने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें