बच्चों का विवाद, गौसनगर के युवकों ने मचाया तांडव
जमशेदपुर : कपाली गौसनगर के लगभग डेढ़ सौ युवकों ने रविवार की रात साढ़े आठ बजे हथियारों से लैस होकर इस्लामनगर में 10 मिनट तक तांडव मचाया. एक दर्जन घरों में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की.
लोगों के मुताबिक युवकों ने भागने के क्रम में दो राउंड गोली चलायी. सूचना के बाद पहुंची आजादनगर पुलिस की जीप को आक्रोशित लोगों ने इस्लामनगर से खदेड़ दिया. देर रात तक गौसनगर और इस्लाम नगर के लोगों के बीच तनाव बना हुआ था.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक ईद के अवसर पर गौसनगर में मेला लगा हुआ है. रविवार की रात साढ़े सात बजे मेले में गौसनगर और इस्लामनगर के बच्चों के बीच मारपीट हुई. मेले में मौजूद लोगों ने मामला शांत कराया. करीब साढ़े आठ बजे गौसनगर के युवक इस्लामनगर में आये और मेले में मारपीट करने वाले युवकों की तलाश करने लगे.
युवकों का कुछ पता नहीं चलने के बाद कबीरिया हाई स्कूल टीचर मो अब्दुल एस अंसारी के घर में घुस कर महिलाओं को पीटा.
आस–पास के घरों में भी युवकों ने घुसकर हंगामा किया. कुछ घरों में तोडफोड़ करने की भी शिकायत लोगों ने की है. 10 मिनट तक तांडव मचाने के बाद भागने के दौरान दो राउंड फायरिंग की. घटना के बाद इस्लामनगर में काफी संख्या में लोग जमा हो गये थे.