17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगापुर लुक में बन रही शहर की सड़कें फोटो है ऋषि 10, 11, 13

फ्लैग- सीएच एरिया-नार्दन टाउन सड़क सौंदर्यीकरण जोरों पर – मेटल से बनी जानवर व पशु-पक्षियों की आकृति लगायी गयी- इसे सुंदर बनाने के लिए अलग किस्म के रंग का हो रहा इस्तेमाल वरीय संवाददाता, जमशेदपुर शहर का सौंदर्यीकरण के साथ सड़कों का चौड़ीकरण कार्य जोरों पर है. इसी के तहत सीएच एरिया से नार्दन टाउन […]

फ्लैग- सीएच एरिया-नार्दन टाउन सड़क सौंदर्यीकरण जोरों पर – मेटल से बनी जानवर व पशु-पक्षियों की आकृति लगायी गयी- इसे सुंदर बनाने के लिए अलग किस्म के रंग का हो रहा इस्तेमाल वरीय संवाददाता, जमशेदपुर शहर का सौंदर्यीकरण के साथ सड़कों का चौड़ीकरण कार्य जोरों पर है. इसी के तहत सीएच एरिया से नार्दन टाउन और बिष्टुपुर गोलचक्कर तक सड़क चौड़ीकरण (टू-लेन) के साथ इसे सिंगापुर की तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इस सड़क के डिवाइडर पर जानवर और पशु-पक्षियों की आकर्षक आकृति लगायी गयी है. ये आकृतियां मेटल की बनी हैं. इसकी खासियत है कि धूप या बरसात में यह खराब नहीं होंगी. इसमें खास तरह का रंग का इस्तेमाल किया गया है. स्थानीय कलाकारों की मदद से आकृतियों को जीवंत रूप देने की योजना है. इसके अलावा ग्रास मैट बिछाया गया है. यह समय के साथ जमीन को पकड़ लेगी. कम पानी में सड़क को आकर्षक बनाया जा सकेगा. कार्य गति के कायल हुए लोगशहर में सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण को लेकर कार्य गति को देख लोग दांतों तले अंगुली दबा ले रहे हैं. सड़क को टू लेन बनाने के दौरान जनता को काफी परेशानी हुई है, जबकि अब सड़क टू-लेन होने से लोगों को काफी राहत मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें