फोटो27 केबीआर 2 – मुखिया पार्वती किड़ो.संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू (पूर्वी एवं पश्चिम) पंचायत के पंचायत सेवक सेलाई गोप पिछले एक माह से लोगों को नहीं मिल रहे है. दोनों पंचायतों के मुखिया के अलावा अन्य लोग लंबित योजनाओं व बीआरजीएफ फंड के इस्तेमाल के लिए उन्हें खोज रहे. किरीबुरू (पश्चिम) पंचायत की मुखिया पार्वती किड़ो ने कहा कि पिछले माह 24 जनवरी को पंचायत सेवक सेलाय गोप ने योगदान दिया है. तब से एक दिन भी कार्यालय में नहीं बैठे, न ही बैठक की. फोन करने पर वे फोन भी नहीं उठाते हैं. पंचायत की जनता पेंशन, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर चक्कर लगा रही है एवं काम नहीं हो रहा है. स्कूलों में नामांकन का समय है. जिस कारण बच्चों को भारी दिक्कत हो रही है. बीआरजीएफ का फंड पड़ा हुआ है. मुखिया ने कहा कि उन्हें तत्काल जनता के कार्य के लिए उपलब्ध कराया जाये अथवा हटाकर दूसरे सेवक की तैनाती की जाये. —बीडीओ से ली जा रही है जानकारी पंचायत सेवक के लापता होने की जानकारी नहीं है. मामले में बीडीओ से बात की जा रही है, इसके बाद कार्रवाई की दिशा तय की जायेगी. संतोष कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी
BREAKING NEWS
Advertisement
एक माह से खाजे नहीं मिल रहे पंचायत सेवक
फोटो27 केबीआर 2 – मुखिया पार्वती किड़ो.संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू (पूर्वी एवं पश्चिम) पंचायत के पंचायत सेवक सेलाई गोप पिछले एक माह से लोगों को नहीं मिल रहे है. दोनों पंचायतों के मुखिया के अलावा अन्य लोग लंबित योजनाओं व बीआरजीएफ फंड के इस्तेमाल के लिए उन्हें खोज रहे. किरीबुरू (पश्चिम) पंचायत की मुखिया पार्वती किड़ो ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement