फ्लैग- अवैध लोहा टाल हटाने का अतिक्रमणकारियों ने किया विरोध – जेसीबी चालक घायल, कराया गया इलाज- सोनारी पुलिस ने मामला कराया शांत – बिना कार्रवाई के बैरंग लौटी टीमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी में अवैध लोहा टाल हटाने पहुंची जुस्को और टाटा स्टील की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला (पथराव) कर दिया. वहीं जेसीबी मशीन चालक को पकड़कर पिटाई कर दी. किसी तरह चालक को बचाकर उसका इलाज कराया गया. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. इसके बाद जुस्को व टाटा स्टील की टीम को बिना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा. इस मामले में गुरुवार शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. बताया जाता है कि सोनारी मेरीन ड्राइव के किनारे भूतनाथ मंदिर के पीछे अवैध लोहा टाल का संचालन किया जाता है. गुरुवार को लोहा टाल हटाने के लिए जुस्को और टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों की टीम पहुंची. इस बीच स्थानीय लोग और टाल संचालित करने वाले लोग पहुंच गये. उन्होंने कार्रवाई रोकने की मांग की. टीम के आदेश पर जेसीबी मशीन स्टार्ट करते ही लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद जुस्को और टाटा स्टील की टीम भागने लगी. इसी बीच लोगों ने जेसीबी के चालक को पकड़ कर पिटाई कर दी. किसी तरह लोगों के चंगुल से जेसीबी चालक को बचाया गया. इसके बाद सूचना पाकर सोनारी पुलिस पहुंची. मामला शांत होने के बाद टीम को बिना कार्रवाई किये वापस लौटना पड़ा. आरोप है कि अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को पुलिस का सहयोग नहीं मिला.
BREAKING NEWS
Advertisement
सोनारी : टाटा स्टील की टीम पर पथराव, चालक को पीटा फोटो है ऋषि 1, 2, 3, 4
फ्लैग- अवैध लोहा टाल हटाने का अतिक्रमणकारियों ने किया विरोध – जेसीबी चालक घायल, कराया गया इलाज- सोनारी पुलिस ने मामला कराया शांत – बिना कार्रवाई के बैरंग लौटी टीमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी में अवैध लोहा टाल हटाने पहुंची जुस्को और टाटा स्टील की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला (पथराव) कर दिया. वहीं जेसीबी मशीन चालक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement