14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहाली के रिजल्ट के बाद ही ग्राम सभा को मंजूरी

संवाददाता, किरीबुरूसेल की गुवा लौह-अयस्क खदान में हुई 105 पदों की बहाली का रिजल्ट निकलने के बाद ही गुवा की दुर्गाईबुरू खदान के लिए होने वाली ग्राम सभा को संपन्न कराने की अनुमति दी जायेगी. उक्त बातें सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम ने पत्रकारों को दिये बयान में कही. उन्होंने कहा कि सेल की […]

संवाददाता, किरीबुरूसेल की गुवा लौह-अयस्क खदान में हुई 105 पदों की बहाली का रिजल्ट निकलने के बाद ही गुवा की दुर्गाईबुरू खदान के लिए होने वाली ग्राम सभा को संपन्न कराने की अनुमति दी जायेगी. उक्त बातें सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम ने पत्रकारों को दिये बयान में कही. उन्होंने कहा कि सेल की गुवा खदान की मिट्टी व लाल पानी से जोजोगुट्टू, राजाबेड़ा, बाईहातु, छोटानागरा, जामकुंडिया, लेंब्रे, चुर्गी, दुइया, दोदारी, कुंबिया, सलाई आदि गांवों के अलावा कोयना नदी प्रभावित है. ग्रामीणों की सैकड़ों एकड़ भूमि बंजर हो गयी है. प्रबंधन हर बहाली में कहता है कि प्रभावित गांव के बेरोजगारों को नौकरी में प्राथमिकता देंगे, लेकिन दिया नहीं जाता है. इस बार देखना है कि प्रभावित गांव के कितने बेरोजगारों को वह नौकरी देते हैं. तभी हम ग्रामीण उक्त होने वाली ग्राम सभा के बारे में अपना निर्र्णय लेंगे. इस मामले में दर्जनों गांवों के ग्रामीणों की बैठक 3-4 दिनों में जोजोगुट्टू गांव में होने वाली है. इस दौरान राजू शांडिल्य, जामदेव चांपिया, जुरा चांपिया आदि दर्जनों उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें