मुख्य बातेंटाल से भारी मात्रा में रेल संपत्ति बरामदतांबा तार डकैती मामले में बुचुल की तलाशफरार भोला पांडेय का भाई है बुचुल वरीय संवाददाता जमशेदपुरआरपीएफ और सीआइबी टाटा की टीम ने बुधवार को कैरेज कॉलोनी में बुचुल पांडेय के अवैध लोहा टाल में छापेमारी की. वहां से भारी मात्रा में रेल संपत्ति जब्त की गयी. इसके साथ ही एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. जबकि बुचुल पांडेय छापेमारी के क्रम में फरार हो गया. वह फरार भोला पांडेय का भाई है. सीकेपी में तांबा तार की हुई डकैती मामले में पुलिस भोला को तलाश रही है. घंटों चली छापेमारी में आरपीएफ इंस्पेक्टर डी शर्मा और सीआइबी टाटा इंस्पेक्टर एके सिंह भी शामिल थे. पुलिस के मुताबिक महिला वीणा देवी को रेल संपत्ति के साथ पकड़ा गया है. लाखों की तार डकैती मामले में बुचुल की संलिप्ता की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने बुचुल को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की. मगर नहीं पकड़ा गया.अवैध निर्माण चिह्नित होंगेअवैध टाल को कल चिह्नित किया जायेगा. आरपीएफ और एडीइएन-1 का टीम कैरेज कॉलोनी जाकर निरीक्षण करेगी. उसके बाद उसे तोड़ा जायेगा.———वर्सनछापेमारी में 10 हजार रुपये की रेल संपत्ति के साथ वीणा देवी को गिरफ्तार किया गया है. टाल संचालक बुलुच पांडेय की तलाश जारी है. डी शर्मा, इंस्पेक्टर सह आरपीएफ पोस्ट प्रभारी, टाटानगर
BREAKING NEWS
Advertisement
कैरेज कॉलोनी : अवैध लोहा टाल पर छापा, महिला पकड़ायी
मुख्य बातेंटाल से भारी मात्रा में रेल संपत्ति बरामदतांबा तार डकैती मामले में बुचुल की तलाशफरार भोला पांडेय का भाई है बुचुल वरीय संवाददाता जमशेदपुरआरपीएफ और सीआइबी टाटा की टीम ने बुधवार को कैरेज कॉलोनी में बुचुल पांडेय के अवैध लोहा टाल में छापेमारी की. वहां से भारी मात्रा में रेल संपत्ति जब्त की गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement