14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी फिल्म आईलन दुलरु वा हमार की झारखंड में शूटिंग शुरू

फिल्म की पृष्ठभूमि में जमीन अधिग्रहण फोटो है फिल्म 1, 2लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साहू प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘आईलन दुलरु वा हमार’ की झारखंड में शूटिंग शुरू हो गयी है. एक फिल्म 2016 में रिलीज होगी. 35 एमएम सिनेमास्कोप में यह बड़ी बजट की फिल्म है. फिल्म की पृष्ठभूमि में […]

फिल्म की पृष्ठभूमि में जमीन अधिग्रहण फोटो है फिल्म 1, 2लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साहू प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘आईलन दुलरु वा हमार’ की झारखंड में शूटिंग शुरू हो गयी है. एक फिल्म 2016 में रिलीज होगी. 35 एमएम सिनेमास्कोप में यह बड़ी बजट की फिल्म है. फिल्म की पृष्ठभूमि में बड़ी कंपनी द्वारा जमीन अधिग्रहण है.अभिनेता सतीश कुमार और अमित जगपाल के साथ झॉलीवुड की नायिका वर्षा और कोलकाता की टॉप मॉडल रूपा सरकार मुख्य भूमिका में हैं. अमित ने इसमें कई रियल स्टंट किये हैं. फिल्म में कई नये चेहरे भी दिखायी देंगे. कन्हैया खलनायक की भूमिका में हैं. फिल्म में दो आइटम सांग भी रखा गया है. विष्णु साहू का है निर्देशन इसका निर्देशन विष्णु साहू कर रहे हैं. वे टॉलीवुड में कई सफल फिल्म दे चुके हैं. एक्शन डायरेक्टर राहुल और सह निर्देशक आशीष पट्टनायक हैं. क्रिएटिव हेड राजेश कैवर्त हैं. झॉलीवुड के सिनेमेटोग्राफर सोलोमन दास ने इस फिल्म के लिए खूब मेहनत की है. पटकथा रश्मि साहू की है. फिल्म का पहला पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है. 15 मार्च तक फिल्म की पहली ट्रेलर रिलीज कर दी जायेगी. मुबंई के स्नेहल तकनीक द्वारा इसे बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में एक साथ प्रदर्शित किया जायेगा. फिल्म में वीएफएक्स और कई नयी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसकी शूटिंग झारखंड, बिहार, बंगाल और ओडि़शा हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें