जमशेदपुर : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा गत दिसंबर में आयोजित इंडियन इकोनॉमिक सर्विस की चयन परीक्षा में शहर के छात्र गौरव झा को देश भर में 13वां स्थान मिला है. इस परीक्षा में देश भर में सामान्य कैटेगरी के 15 समेत कुल 31 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है.
गौरव नीलडीह निवासी व टाटा मोटर्स के कैपिटल इक्यूपमेंट मैन्युफैक्चरिंग विभाग में एजीएम भरत कुमार झा के पुत्र हैं. उनकी मां पूनम झा गृहिणी हैं. गौरव ने वर्ष 2002 में टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल (एलएफएस) के प्लस टू किया. उसके बाद श्रीराम कॉलेज दिल्ली से स्नातक और स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की.
उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्र में उनकी विशेष रुचि है. इसलिए वह अर्थशास्त्र के क्षेत्र में ही कैरियर संवारना चाहते थे. अपने लक्ष्य के अनुरूप उन्होंने परिश्रम किया. अब इस सेवा के तहत एक पॉलिसी मेकर बन कर देश के विकास को गति व नयी दिशा देना चाहते हैं. इस सेवा के चयनित उम्मीदवारों को वित्त मंत्रालय, योजना आयोग समेत बड़े कॉरपोरेट घरानों में सेवा का अवसर प्राप्त होता है.
गौरव ने बताया कि आगामी 2 सितंबर से हैदराबाद में 14 महीने का प्रशिक्षण आरंभ होगा. उसके बाद पदस्थापना होगी.