– मनोज कुमार –
चाईबासा : जमशेदपुर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में 1991-92 से लेकर 2011-12 तक करीब 50 करोड़ रुपये से भी अधिक की वित्तीय अनियमितता बरती गयी है.
विभागीय कर्मियों की सांठ–गांठ से स्नातक (विज्ञान) प्रशिक्षित शिक्षकों और अल्पसंख्यक शिक्षकों का वेतन निर्धारण के साथ–साथ अन्य कई मदों में सरकारी राशि के खर्च में भारी अनियमितता बरती गयी है.
सरकार को राजस्व की हुई क्षति का आकलन करने और दोषियों पर कार्रवाई के लिए 1991 से लेकर 2011-12 तक के सभी अभिलेखों की ऑडिट का आदेश सरकार के संयुक्त सचिव (मानव संसाधन विभाग) ने दिया है.
इस संबंध में सचिव ने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कोल्हान को पत्रंक 83 दिनांक 6-8-13 से पत्र प्रेषित करते हुए ऑडिट के लिए सभी अभिलेखों को जमा करने का आदेश दिया है.