10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो के व्यवसायी का अपहरण!

जमशेदपुर: मानगो निवासी व्यवसायी जसवीर सिंह भाटिया उर्फ लाड्डी सोमवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे से गायब है. उनका मोबाइल भी लगातार बंद पाया जा रहा है. साथ ही उनके गायब होने की सूचना आस पास के किसी भी व्यक्ति को नहीं है. बेटे जगजीत सिंह ने साकची थाने में पिता के गायब होने की सूचना […]

जमशेदपुर: मानगो निवासी व्यवसायी जसवीर सिंह भाटिया उर्फ लाड्डी सोमवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे से गायब है. उनका मोबाइल भी लगातार बंद पाया जा रहा है. साथ ही उनके गायब होने की सूचना आस पास के किसी भी व्यक्ति को नहीं है. बेटे जगजीत सिंह ने साकची थाने में पिता के गायब होने की सूचना दी.
परिवारीजन जसवीर के अपहरण होने की आशंका जता रहे हैं. साकची पुलिस घटना में लापता के साथ-साथ अपहरण के बिंदु पर भी जांच कर रही है. इस संबंध में जगजीत सिंह ने बताया कि पिता जसवीर का साकची सब्जी मंडी में सब्जी की गद्दी है. वे सब्जी के थोक विक्रेता हैं. सोमवार सुबह वे साकची अपनी गद्दी पर गए थे.
बजाज स्कूटर से निकले थे. इसके बाद साढ़े ग्यारह बजे वे कार्यालय से निकलकर बकाया रुपये तगादा करने के लिए बजाज स्कूटर (बीआर16बी-7623) से खडं़गाझार, स्टेशन व जुगसलाई की ओर गये थे. काफी देर बाद भी वापस न आने पर परिवार के लोगों ने उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उनका फोन लगातार बंद पाया गया. जगजीत ने बताया कि उनके पास नकद रुपये नहीं थे हालांकि, बैंक की चेकबुक अक्सर उन्हीं के पास होती है.
टेल्को व स्टेशन भी नहीं पहुंचे. जगजीत ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह खड़ंगाझार व स्टेशन स्थित ग्राहक के पास गये. लेकिन उन लोगों ने बताया कि जसवीर सिंह भाटिया आज उनके पास आये ही नहीं. तगादा न होने के कारण उनके पास ज्यादा नकद रुपये होने की भी संभावना नहीं है.
शहर के सभी अस्पताल में ली जानकारी. बेटे ने बताया कि पिता के लापता होने के बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन उनका कोई पता न चला. इसके बाद उन्होंने शहर के कई अस्पतालों में जाकर खोजबीन की, लेकिन उनके बारे में अब तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी.
जसवीर सिंह भाटिया के साकची सब्जी मंडी स्थित कार्यालय के पास से लापता होने जानकारी मिली है. सोमवार सुबह 11.30 बजे के बाद से वे गायब हैं. उनका फोन भी बंद है. परिवार की ओर से थाने में लिखित शिकायत मिली है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
गोपाल सिंह, थाना प्रभारी, साकची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें