10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसाबनी : 1.83 करोड़ की सड़क निर्माण में घोटाला की आशंका (फोटो पीएमजीएसवाइ के नाम से है)

– आरटीआइ कार्यकर्ता ने मुख्य सचिव को पत्र लिख जांच की मांग कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरप्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के तहत मुसाबनी के सांखोडीह दिगड़ी मोड़ से बंकाई तक एनपीसीसी की ओर से किये गये काम में गड़बड़ी सामने आयी है. सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में यह बात सामने आयी है. आरटीआइ […]

– आरटीआइ कार्यकर्ता ने मुख्य सचिव को पत्र लिख जांच की मांग कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरप्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के तहत मुसाबनी के सांखोडीह दिगड़ी मोड़ से बंकाई तक एनपीसीसी की ओर से किये गये काम में गड़बड़ी सामने आयी है. सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में यह बात सामने आयी है. आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दिनेश महतो के अनुसार पैकेज संख्या जेएच06-एनपीसीसी-31 की योजना संख्या इएसजी-14 में मुसाबनी के सांखोडीह दिगड़ी मोड़ से बंकाई तक 10 किमी सड़क बनायी जानी थी. सड़क की प्राक्कलित राशि 248. 13 लाख थी. सूचना के अधिकार के तहत दी गयी जानकारी में यह बात सामने आयी है कि 183. 54 लाख रुपये अब तक खर्च हो चुके हैं तथा कागज पर इडब्ल्यू 10 किमी, जीएसबी 10 किमी, ग्रेड 2 -9. 80 किमी, ग्रेड 3 -9.40 किमी विटुमिन कार्य 1 किमी बताया गया है. वास्तविक स्थित यह है कि 10 किमी ग्रेड 2 और ग्रेड 3 कार्य नहीं किया गया है. ग्रेड 2 के ऊपर एक किमी विटुमिन (अलकतरा) कार्य किया गया है. उसके बाद कार्य बंद कर दिया गया है और योजना अधूरी पड़ी हुई है जिसके कारण सड़क की पिच उखड़ने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें