जमशेदपुर: मनरेगा में जिले के खराब प्रदर्शन से नाराज उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मनरेगा कार्य से जुड़े बीडीओ से लेकर रोजगार सेवक तक के अगस्त माह के वेतन पर रोक लगा दी है. अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगायी गयी है. इससे 11 बीडीओ, 231 रोजगार सेवक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कंप्यूटर सहायक, लेखापाल प्रभावित होंगे.
बुधवार को उपायुक्त ने विकास की समीक्षा बैठक की थी. मनरेगा श्रम बजट में कम व्यय पर उन्होंने सभी बीडीओ को फटकार लगायी थी और वेतन रोकने की चेतावनी दी थी.
गुरुवार को पुन: सभी बीडीओ को बुलाया गया. उन्हें प्राथमिकता के आधार पर 30 सितंबर तक योजनाओं का चयन करने तथा प्रशासनिक स्वीकृति लेने का निर्देश दिया, ताकि श्रम बजट के लक्ष्य को पूरा किया जा सके. साथ ही, बरसात में जो काम किये जा सकते हैं, उन योजनाओं का चयन कर भेजने का निर्देश दिया गया. मनरेगा मजदूरों को काम देने में तेजी लाने को कहा गया.