फोटो ऋषि लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर भारतीय स्कूलों और विदेशी स्कूलों की बीच की दूरी को पाटने का काम किया जा रहा है. इसके लिए ब्रिटिश काउंसिल की ओर से एक पहल की गयी है. इस पहल के तहत ही शनिवार को मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में अमेरिका, जर्मनी, श्रीलंका और इजिप्ट की टीम पहुंची. इस टीम के सदस्यों ने स्कूलों में बच्चों की ओर से इंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड के तहत बनाये गये मॉडल का अवलोकन किया. इस अवलोकन के जरिये उन्होंने पाया कि बच्चों ने अपने मॉडल के जरिये भाई-बंधुत्व के नारे के बुलंद किया. शांति का भी पाठ बच्चों के पढ़ाया. इस दौरान बच्चों ने अलग-अलग देशों के राष्ट्रीय ध्वज और इस ध्वज के पीछे के कारणों को भी बखूबी प्रदर्शित किया. प्रिंसिपल आशु तिवारी ने उन्हें स्कूल की पठन-पाठन पद्धति के बारे में बताया. इस मौके पर विदेशी टीम ने कहा कि भारतीय स्कूलों में सीनियर क्लास में बच्चों को जिस तरह से पठन-पाठन का काम किया जा रहा है, वह काफी बेहतर है. इस टीम ने अपने यहां की पढ़ाई की अच्छाईयों को भी शेयर किया. इस दौरान स्कूल की शिक्षिका बनाका दत्ता, बिंदु राय, शिवानी, सुचिस्मता, बबीता, नीता दास, मौली देव, मौमिता और रूपा का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Advertisement
एमएनपीएस : विदेशियों को भाई पढ़ाई
फोटो ऋषि लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर भारतीय स्कूलों और विदेशी स्कूलों की बीच की दूरी को पाटने का काम किया जा रहा है. इसके लिए ब्रिटिश काउंसिल की ओर से एक पहल की गयी है. इस पहल के तहत ही शनिवार को मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में अमेरिका, जर्मनी, श्रीलंका और इजिप्ट की टीम पहुंची. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement