जमशेदपुर : रघुवर दास मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से पोटका की विधायक मेनका सरदार नाराज हैं. वे गुरुवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने नहीं गयीं. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में बाहर से आये लोगों को जगह दी गयी है. मैं भाजपा के प्रति निष्ठा के साथ जुड़ी रही हूं, बाहर से नहीं आयी थी, शायद इसलिए मेरी उपेक्षा की गयी. मेनका सरदार ने ‘प्रभात खबर’ से दूरभाष पर बात करते हुए अपनी नाराजगी का इजहार किया.
उन्होंने कहा कि मैं तीन बार विधायक रही. बिहार विधानसभा के वक्त से चुनाव जीतती रही हूं. हर बार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरती रहीं हूं. पूर्व में बाबूलाल मरांडी के मुख्यमंत्रित्व काल से लेकर अजरुन मुंंडा केनेतृत्व वाली सरकार तक मंत्री पद दिये जाने का आश्वासन मिलता रहा. रघुवर दास की सरकार में मंत्री पद सुनिश्चित बताया जा रहा था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया. इस बार में खुद को ठगा महसूस कर रही हूं. उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की भावनाओं की उपेक्षा ठीक नहीं है. इसे लेकर जरूरत पड़ी तो मैं पार्टी नेतृत्व के पास अपनी बात रखूंगी.