इस बार आप होली अपने पैतृक गांव में अपनों के बीच मनाने की सोच रहे हैं, तो आपको धक्का खाते हुए कष्टकारी यात्रा करनी पड़ सकती है. टाटानगर से बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो गयी हैं. वहीं जिस रूट में सीधे ट्रेन सेवा नहीं है, उन रूटों की बसों में भी तेजी से बुकिंग चल रही है. अगर अबतक आपने टिकट नहीं बनाया है, तो आपको काफी परेशानी हो सकती है. हर वर्ष शहर से अपने गांव में होली मनाने काफी लोग जाते हैं. हर वर्ष देखा जाता है कि अंतिम समय में लोग ट्रेन में लटक कर या भेड़-बकरियों की तरह यात्रा करने को विवश होते हैं. वहीं बसों में टूल व छतों पर सफर करना पड़ता है.
जमशेदपुर: टाटानगर से बिहार जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है. शहर से बिहार के लिए टाटा-दानापुर, टाटा-छपरा, टाटा-पटना (साउथ बिहार एक्स) आदि ट्रेनें हैं. इसके अलावा यूपी जाने वाली ट्रेनों में भी यही स्थिति है. शहर के रेल टिकट आरक्षण कार्यालयों में टिकट के लिए हर दिन लंबी लाइन लग रही है, लेकिन वेटिंग लिस्ट की सूचना से लोग परेशान दिख रहे हैं. ऐसे में अब लोगों को तत्काल आरक्षण का सहारा है, जो मिलना आसान नहीं है. तत्काल में टिकट लेने पर प्रति टिकट 150 रुपये अधिक देना पड़ेगा.
होली स्पेशल ट्रेन का इंतजार
ट्रेनों की सीटें फुल हो जाने के बाद अब कुछ लोगों को होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा का इंतजार है. लोगों का कहना है कि हर वर्ष रेलवे यात्राी सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाती है. हालांकि अबतक रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन की घोषणा नहीं हुई है. आगामी दो-तीन दिनों में इसकी घोषणा हो सकती है.
‘‘टाटानगर से बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गयी हैं. इसे देखते हुए पर्व के दो दिन पूर्व स्पेशल ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है. दो-तीन दिनों में निर्णय लिया जायेगा, ताकि यात्राियों को सहूलियत हो.
-एस मजूमदार, मुख्य यात्राी परिवहन प्रबंधक, दपू रेलवे