17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को मसजिद के आसपास वादियों सा नजारा

जमशेदपुर: पहाड़ी क्षेत्र में स्थित टेल्को मसजिद की छटा काफी मनमोहक है. पहाड़ी पर स्थित होने के कारण इसका एक मंजिला स्वरूप दो मंजिला की तरह दिखता है. यहां आकर वादियों सा नजारा दिखता है. टेल्को-बारीनगर एरिया में तीन मसजिदें हैं, लेकिन इसकी खूबसूरती कुछ और ही है. मसजिद के अंदर पेड़-पौधों हैं जिससे चारों […]

जमशेदपुर: पहाड़ी क्षेत्र में स्थित टेल्को मसजिद की छटा काफी मनमोहक है. पहाड़ी पर स्थित होने के कारण इसका एक मंजिला स्वरूप दो मंजिला की तरह दिखता है. यहां आकर वादियों सा नजारा दिखता है. टेल्को-बारीनगर एरिया में तीन मसजिदें हैं, लेकिन इसकी खूबसूरती कुछ और ही है. मसजिद के अंदर पेड़-पौधों हैं जिससे चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखती है.

इसके परिसर में एक सामुदायिक केंद्र है, जिसे कम शुल्क पर लोगों को उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा नमाज आदि के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है.

कमेटी के अध्यक्ष शाहिद अशरफ और सचिव निजामुद्दीन करीमी हैं. धार्मिक गतिविधियों का संचालन मौलाना कारी इमरान करते हैं. यहां सभी मसलक के लोग एक साथ नमाज पढ़ते हैं. 25 साल बाद पिछले साल कमेटी में बदलाव किया गया है. नयी कमेटी में अधिकांश युवा चेहरे हैं. पुराना वजूखाना तोड़ कर नया वजू खाना का निर्माण कराया जा रहा है. मसजिद में बिजली और पानी की अच्छी सुविधा है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें