17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी: एक ही रात तीन दुकानों के ताले टूटे हैरी 1 से 5 तक

चारों का आतंक. विकास नगर से नगदी समेत हजारों का माल ले गये चोरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी थाना अंतर्गत विकास नगर के बाल विहार स्थित तीन दुकानों का ताला तोड़ कर चोरों ने बीती रात नगदी समेत हजारों का सामान चोरी कर लिया. दुकानदारों ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की […]

चारों का आतंक. विकास नगर से नगदी समेत हजारों का माल ले गये चोरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी थाना अंतर्गत विकास नगर के बाल विहार स्थित तीन दुकानों का ताला तोड़ कर चोरों ने बीती रात नगदी समेत हजारों का सामान चोरी कर लिया. दुकानदारों ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घनी आबादी वाले इलाके में इस तरह की चोरी की घटना ने सबको सकते में डाल दिया है. विकास नगर में घनी आबादी रहती है. यहां ज्यादातर दुकानें ही हैं. पुलिस मोहल्ले में गश्त भी करती है. इसके बावजूद तीन-तीन दुकानों में चोरी हो गयी, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी.अन्नपूर्णा भंडार: ड्राइ फ्रूट्स समेत नकदी भी ले गयेविकास नगर स्थित ड्राई फू्रट्स दुकान अन्नपूर्णा भंडार के मालिक दिनेश कुमार गुप्ता को उनके मकान मालिक ने सुबह सात बजे फोन पर बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ. यह सुनते ही दिनेश मौके पर पहुंचे. अंदर जाने पर पता चला कि दुकान में चोरी हुई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि चोर दुकान से ड्राई फू्रट्स और कैश काउंटर से नगदी ले गये हैं. स्टेशनरी व मोबाइल दुकान पर भी हाथ फेराइसके बाद बगल में ही स्थित बालाजी स्टेशनरी दुकान का भी ताला टूटा पाया गया. दुकान मालिक विक्की कुमार ने बताया कि दुकान से ढाई हजार रुपये नगद चोरी गयी है. इसके अलावा उससे थोड़ी ही दूर पर मोबाइल दुकान कामता कम्यूनिकेशन का ताला तोड़कर चोरी की गयी. चोर यहां से मोबाइल सेट और करीब ढाई हजार रुपये नगद ले गये. दुकान मालिक भास्कर ने थाने में मामला दर्ज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें