14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण कार्यों की जांच तीसरी एजेंसी करे : सरयू

विधायक ने कहा-लोगों की शिकायतें व आम अनुभव यह है कि विधायक निधि से होने वाले कार्य घटिया हैं-विधायक निधि से होने वाले निर्माण कार्यों की मरम्मति के लिये निधि का प्रावधान होना चाहिए-प्रशासन पूरे क्षेत्र के संभावित विकास कायार्ें की सूची बनाये, जिसके साथ विधायक-सांसद की पसंदीदा योजनाओं का तालमेल बैठाकर लागू किया जाये- […]

विधायक ने कहा-लोगों की शिकायतें व आम अनुभव यह है कि विधायक निधि से होने वाले कार्य घटिया हैं-विधायक निधि से होने वाले निर्माण कार्यों की मरम्मति के लिये निधि का प्रावधान होना चाहिए-प्रशासन पूरे क्षेत्र के संभावित विकास कायार्ें की सूची बनाये, जिसके साथ विधायक-सांसद की पसंदीदा योजनाओं का तालमेल बैठाकर लागू किया जाये- क्षेत्र के विकास का काम केवल सड़कों, नालियों तक सीमित न रहे बल्कि विद्यालय, अस्पताल, शौचालय, सफाई जैसे कायार्ें की योजना भी बने -नगर निकायों या जिला प्रशासन में एक योजना, विकास और मानिटरिंग कोषांग बने ताकि योजनाओं का अधिकतम लाभ सामान्य जन तक पहुंचाया जा सकेवरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से कहा है कि विधायक निधि से होने वाले निर्माण कार्यों की सही गुणवत्ता सुनिश्चित कराने का जिम्मा किसी तीसरी एजेंसी को सौंपे तथा इस पर होने वाले व्यय का भी प्रावधान तय करें. श्री राय मंगलवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मिले तथा शहर में विविध मदों के व्यय से, विशेषकर विधायक निधि के व्यय से, होने वाले विकास कायार्ें के संबंध मे तथा अन्य समस्याओं पर बातचीत की तथा कई सुझाव दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें